जिले की 121 सड़कों का होगा नवीनीकरण

गौरीगंज (अमेठी)। जिले की चारों तहसीलों की 121 सड़कों का जल्द नवीनीकरण होगा। 194.17 किलोमीटर लंबी 121 सड़कों के नवीनीकरण पर कुल 20.96 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शासन की मांग पर पीडब्ल्यूडी की ओर से आगणन के साथ इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।


 

पीडब्ल्यूडी व कई अन्य विभागों की ओर से बनवाई गईं सैकड़ों सड़कें इन दिनों चलने लायक नहीं हैं। सड़कों की बदहाली से परेशान लोग काफी समय से इन्हें दुरुस्त कराने की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग व इसी बीच आए शासन के एक आदेश पर पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने सड़कों का भौतिक सत्यापन कराया तो 121 सड़कें खस्ताहाल मिलीं।
जेई की ओर से सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी ने सभी सड़कों के नवीनीकरण का अद्यतन आगणन तैयार कर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के साथ धनावंटन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। भेजे गए प्रस्ताव को आधार मानें तो 194.17 किलोमीटर लंबी 121 सड़कों के नवीनीकरण पर कुल 20 करोड़ 96 लाख 31 हजार रुपये का खर्चा आएगा।
अलग-अलग श्रेणी के मार्ग
नवीनीकरण के लिए चिन्हित सड़कों में एक प्रमुख जिला मार्ग (लंबाई 11.80 किलोमीटर), नौ अन्य जिला मार्ग (38.46 किलोमीटर) व 111 ग्रामीण मार्ग (143.92 किलोमीटर) शामिल हैं। एक प्रमुख जिला मार्ग के नवीनीकरण पर दो करोड़ 66 लाख एक हजार रुपये, नौ अन्य जिला मार्ग पर चार करोड़ 23 लाख 20 हजार रुपये व 111 ग्रामीण मार्ग पर 14 करोड़ सात लाख 11 हजार रुपये का खर्च आएगा।
सर्वाधिक 76 सड़कें गौरीगंज की
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की ओर से जिन 121 सड़कों के नवीनीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है उनमें सर्वाधिक 76 सड़कें गौरीगंज विस क्षेत्र की हैं। अमेठी विस क्षेत्र की 45 सड़कें नवीनीकरण प्रस्ताव में शामिल हैं जबकि तिलोई और जगदीशपुर की एक भी सड़कें शासन को भेजे गए नवीनीकरण प्रस्ताव में शामिल नहीं हैं।
दो लाख से ज्यादा को मिलेगी सुविधा
सूत्रों की मानें तो इन मार्गों का नवीनीकरण होने से न सिर्फ इन सड़कों के आसपास के गांव बल्कि इन पर यात्रा करने वाले बाहर के लोगों (कुल संख्या दो लाख से अधिक) को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
जल्द होगा धनावंटन : एक्सईएन
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता आरके चौधरी ने 121 सड़कों का नवीनीकरण प्रस्ताव शासन को भेजने की बात स्वीकार की। एक्सईएन ने उम्मीद जताई कि शासन मौजूद वित्तीय वर्ष में ही इन सड़कों के नवीनीकरण के लिए धनराशि आवंटित कर देगा। धन मिलते ही टेंडर करवाकर सड़कों का नवीनीकरण करवाया जाएगा।