मेरठ: खरखौदा में सेवानिवृत क्लर्क की डकैती के बाद हत्या, जमकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मेरठ के खरखौदा में शनिवार सुबह एक अपने मकान में सो रहे किसान सेवा सहकारी समीति के सेवानिवृत क्लर्क की अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी। बदमाश वृद्ध के मकान की तिजोरी से तकरीबन पांच लाख की नकदी व अन्य सामान भी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 

वहीं पुलिस ने ग्राम प्रधान की मदद से मृतक के बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस पर ग्रामीण भड़क गए और जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस ने  प्रदर्शन कर रहे पीड़ित पक्ष के लोगों सहित सभी पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने सपा नेता ओमपाल सहित तकरीबन आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

खरखौदा के गांव खंदावली निवासी जयप्रकाश 65 वर्षीय खरखौदा में किसान सेवा सहकारी समीति में क्लर्क के पद से रिटायर हुए के। शुक्रवार रात को जयप्रकाश अपने गांव के मकान में अकेले सो रहे थे कि इसी दौरान उनकी बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी।