शासन ने दी तीन जन औषधि खोलने की मंजूरी

गौरीगंज (अमेठी)। शासन ने अस्पताल आने वाले मरीजों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए जिले में तीन जन औषधि केंद्र खोलने को स्वीकृति दी है। शासन से नामित संस्था को सीएमओ ने जगदीशपुर में केंद्र संचालन की अनुमति भी दे दी है।


जिले के तीन सरकारी अस्पतालों पर इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब सस्ते दर पर दवा मिल सकेगी। शासन ने जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी जगदीशपुर व अमेठी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति दी है।
सीएमओ डॉ. आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की ओर से तीन अस्पतालों पर औषधि केंद्र खोलने की अनुमति देने के साथ ही संचालन के लिए गुंजन इंटरप्राइजेज संस्था को नामित कर दिया गया है। कहा कि संस्था की ओर से सीएचसी जगदीशपुर में संचालन के लिए प्रपत्र भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।
उसके आधार पर अस्पताल अधीक्षक को पत्र जारी कर अविलंब अस्पताल परिसर में केंद्र का संचालन शुरू कराए जाने का निर्देश दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि अब अस्पताल आने वाले मरीजों को सस्ते दर पर दवा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी