ट्रांसफार्मर जलने से चार दिनों से अंधेरे में ग्रामीण

अमेठी। क्षेत्र के पीठीपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र के गांव खुसड़ी में ट्रांसफार्मर जलने से गांव की एक हजार से अधिक की आबादी बीते चार दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर है। शिकायत के बावजूद जला ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया।


 

स्थानीय ब्लॉक के गांव खुसड़ी में विद्युत आपूर्ति पीठीपुर विद्युत उपकेंद्र से होती है। गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर चार दिन पूर्व अचानक जल गया था। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उपकेंद्र के जेई एवं अन्य उच्चाधिकारियों से की। बावजूद इसके जला ट्रांसफॉर्मर अभी तक विद्युत पोल से नहीं उतारा गया।
जिसके चलते गांव की एक हजार से अधिक की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार बार शिकायत के बावजूद जले ट्रांसफार्मर को अभी पोल से नहीं उतारा गया है। इस संबंध में एसडीओ विद्युत अमरजीत ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। कहा कि जल्द ही दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा।