युवती की चाकू से गोदकर हत्या

गौरीगंज (अमेठी)। शहर के नगरवा वार्ड में बीती रात घर में सो रही एक युवती पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला बोल दिया। युवती के शोर मचाने पर जब परिवारीजन उसकी ओर दौड़े तो एक युवक भागता हुआ दिखाई दिया। युवती के भाई ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा।


परिवारीजन युवती को तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-16 नगरवा निवासी रफीक के घर में मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे घर में घुसे एक युवक ने उनकी 18 वर्षीय पुत्री सायमा पर चाकू से हमला कर दिया।
शोर मचाने पर भाई कल्लू व बहू रूबी दौड़ कर उसकी ओर गए तो एक युवक मौके से भागते हुए दिखा। कल्लू ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा। परिवारीजन घटना की सूचना पुलिस को देते हुए सायमा को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। एसएचओ की सूचना पर एसपी डॉ. ख्याति गर्ग व सीओ अर्पित कपूर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावर पर हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने बताया कि हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। केस दर्ज कर मामले की पूरी पड़ताल की जा रही है।